दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में अकसर दो शब्दों का प्रयोग होता है इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स। ये दोनों शब्द सुनने में इतने समान लगते हैं कि अक्सर हम इनमे फर्क नहीं कर पाते। यहाँ तक कि इनके फंक्शन और सोर्स भी समान होने की वजह से कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है और हम अंतर नहीं कर पाते। चुकि दोनों टर्म्स विद्युत् से सम्बंधित हैं और दोनों का प्रयोग किसी न किसी उपकरण चलाने के लिए किया जाता है अतः हमें दोनों में अंतर को समझना होगा। आइए देखते हैं दोनों में अंतर क्या है।
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स दोनों में अंतर जानने के लिए सबसे पहले हमें दोनों की परिभाषाएं समझनी होंगी।
इलेक्ट्रिकल किस सन्दर्भ में प्रयोग होता है
विज्ञानं की वह शाखा जिसके अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों में विद्युत् धारा के प्रवाह का और उस धारा के विभिन्न प्रभावों का अध्ययन किया जाता है, इलेक्ट्रिकल विज्ञानं के क्षेत्र में आता है। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विद्युत् धारा को विभिन्न उपयोगी रूपों में जैसे प्रकाश, ऊष्मा,गति, आवाज आदि में परिवर्तित करना इलेक्ट्रिकल कहलाता है और इस तरह के उपकरण को इलेक्ट्रिकल डिवाइस कहते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स किसे कहते हैं
इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञानं की वह शाखा है जिसमे विभिन्न माध्यमों जैसे निर्वात,गैस,धातु, सेमि कंडक्टर, नैनो पार्टिकल्स से होकर आवेश यानि एलेक्ट्रॉनों के प्रवाह और उनपर आधारित तमाम उपायों का अध्ययन किया जाता है। यह प्रौद्योगिकी का वह क्षेत्र है जिसमे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ जैसे प्रतिरोध,कंडक्टर, इलेक्ट्रान ट्यूब, डायोड,ट्रांसिस्टर, आईसी आदि के इस्तेमाल कर के विद्युत् परिपथ का निर्माण करने तथा उनके द्वारा विद्युत् संकेतों को मैनिपुलेट करके तरह तरह की युक्तियाँ का अध्ययन और उनमे सुधार तथा उनसे नयी युक्तियों का निर्माण किया जाता है।
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में क्या अंतर है
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक दोनों ही वास्तव में एलेक्ट्रॉनों के प्रवाह पर ही आधारित हैं किन्तु उनकी मात्रा और परिमाण में काफी अंतर होता है। कई ऐसे उपकरण होते हैं जिनमे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक दोनों युक्तियों का प्रयोग किया जाता है।
Unknown
Sir, Thanks 👍👍😊