उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत न केवल शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET या CTET) क्लियर करनी होती है बल्कि उन्हें एक और परीक्षा उत्तीर्ण करना पड़ता है। इस परीक्षा को आमतौर पर सुपर TET के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा वास्तव में शिक्षक भर्ती परीक्षा है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा उनके एकेडमिक करियर में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। इस लिस्ट में आये अभ्यर्थियों की नियुक्ति शिक्षक के रूप में की जाती है।
आज के इस पोस्ट में इन्हीं दो परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है जैसे TET या UPTET क्या है सुपर TET क्या है, TET और Super TET में क्या अंतर है आदि आदि।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) किसी भी स्कूल में शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित एक पात्रता परीक्षा है। टीईटी परीक्षाएं राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर केंद्रीय और राज्य स्तर पर आयोजित की जाती हैं। राष्ट्रीय स्तर पर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करता है और राज्य स्तर पर, विभिन्न राज्य हर साल TET आयोजित करते हैं जैसे UPTET, PSTET, HTET, MAHA TET, OTET, HP टीईटी, केटीईटी, और अन्य।
TET एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसका फुलफॉर्म Teacher Eligibility Test होता है।
TET के लिए न्यूनत्तम योग्यताएं
Eligibility For TET
राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली CTET को छोड़ कर अन्य सभी TET परीक्षाएँ राज्य स्तर पर करायी जाती हैं। यही वजह इन सभी TET परीक्षाओं के लिए एलिजिबिलिटी में अलग अलग राज्य में थोड़ा बहुत अंतर है। एक राज्यस्तरीय TET की परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनत्तम आहर्ताएँ निम्नलिखित हैं
UPTET परीक्षा के लिए न्यूनत्तम आहर्ताएँ निम्न हैं
Primary Teachers (Classes I-V)
Upper Primary Teachers (Classes VI-VIII)
TET परीक्षा का पैटर्न
Exam Pattern For TET
स्टेट लेवल TET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। अलग अलग राज्यों में TET के पेपर में थोड़ी बहुत भिन्नता आ सकती है। यहाँ हम UPTET को आधार मान कर इस परीक्षा की जानकारी साझा करेंगे। UPTET की परीक्षा भी दो पेपर की होती है। ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर I में शामिल होना होगा जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए पेपर II में सम्मिलित होना होगा।
दोनों पेपर की परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है। गलत उत्तर के लिए कोई अंक काटे नहीं जायेंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 150 मिनट अर्थात ढाई घंटे निर्धारित होते हैं।
TET के लिए कितना एग्जामिनेशन फीस लगता है
Examination Fees For TET
TET की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होता है। UPTET की परीक्षा में एक पेपर में शामिल होने के लिए सामान्य तथा पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये जबकि SC/ST को 400 रूपये देने होते हैं जबकि दोनों पेपर में शामिल होने वाले सामान्य और OBC अभ्यर्थियों को 1200 रूपये और SC/ST अभ्यर्थियों को 800 रूपये जमा करने होते हैं।
सुपर TET क्या होता है
सुपर TET यानि सुपर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार की एक शिक्षक भर्ती परीक्षा है जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड(UPBEB) के द्वारा कराया जाता है। इस परीक्षा का उद्द्येश्य सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने हेतु प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल के योग्य और मेधावी उम्मीदवारों का चयन करना है जिससे कि इन विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता को सुधारा जा सके।
सुपर TET परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार होता है और यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में अर्थात कॉपी और पेन की सहायता से कराई जाती है। उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाओं में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए सुपर TET परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है। सुपर TET की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास अन्य योग्यताओं के साथ UPTET या CTET की पात्रता होना आवश्यक है।
सुपर TET की परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यताएं
सुपर TET की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए
सुपर TET परीक्षा के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए
सुपर TET की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र निर्धारित की गयी है। इसके अनुसार न्यूनत्तम 21 और अधिकत्तम 40 वर्ष के अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार कुछ छूट होती है। अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकत्तम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट होती है। दिव्यांग एवं अन्य असामान्य व्यक्तियों के लिए यह छूट 15 वर्षों की होती है।
SUPER TET परीक्षा पैटर्न