दोस्तों आज का युग कठिन प्रतियोगिता का युग है। पढाई के उपरांत युवा नौकरियों की तैयारियों में लग जाते हैं। इसके लिए उन्हें कई प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यूज से गुजरना पड़ता है। कई ऐसे नौकरीपेशा वाले युवा भी हैं जिन्हे एक नौकरी छोड़ दूसरी और बेहतर नौकरी की तलाश होती है। ऐसे सभी लोग जो किसी नौकरी की तलाश में होते हैं उनके पास एक पेपर जरूर होता है जिसपर उनके बारे में उनकी योग्यता,अनुभव और स्किल्स के बारे में वर्णन रहता है। इस पेपर को CV या रेज्युमे कहा जाता है। इसी CV या रेज्युमे के आधार पर नियोक्ता उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाने का निर्णय करता है। कई लोग CV या रेज्युमे को एक ही समझते हैं और जहाँ CV देना चाहिए वहां रेज्युमे और जहाँ रेज्युमे देना चाहिए वहां CV देने की भूल कर बैठते हैं। ऐसा करने से नियोक्ता में उम्मीदवार के प्रति गलत प्रभाव जाता है और साथ ही कई बार वे बिना पढ़े ही उन्हें इंटरव्यू के लिए रिजेक्ट कर देते हैं। कंपनियों में जहाँ एक एक पद के लिए कई कई आवेदन आये रहते हैं वहां नियोक्ता के पास इतना टाइम नहीं रहता कि वह उम्मीदवार की पूरी डिटेल पढ़े। ऐसे में वे चाहते हैं कि उनके जॉब के लिए जो उपयुक्त उम्मीदवार हैं उन्हीं को केवल बुलाया जाय। अतः यदि कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब है और वहां हम अपने डिटेल में कंप्यूटर सम्बंधित अनुभव के साथ साथ कई अन्य डिटेल जैसे पिछले मैडल, खेलों में उपलब्धियां आदि बातों का वर्णन दे तो वह काफी लम्बा हो जायेगा और हो सकता है नियोक्ता उसे बिना पढ़े ही एक ओर हटा दे। ऐसे में हर उम्मीदवार को जानना चाहिए कि CV क्या होती है रिज्यूमे क्या होता है और दोनों में क्या अंतर है। कब CV देना चाहिए और कहाँ रेज्युमे।
तो आइये आज हम पढ़ते हैं CV क्या होता है,
CV का फुलफॉर्म क्या होता है, Resume क्या होता है, CV और Resume में क्या अंतर है आदिइसमें आप अपने पिछली सारी उपलब्धियों के साथ साथ अपनी योग्यता और अपना विस्तृत अनुभव भी दे सकते हैं।
चुकि CV में व्यकित की पूरी डिटेल रहती है अतः इसे टीचर या रिसर्च की जॉब के लिए देना उचित होता है। इसे कम्पनियों के जॉब में देना थोड़ा असंगत होता है क्योंकि वहां न तो आपके विस्तृत उपलब्धियों की जरुरत रहती है और न ही इतना टाइम रहता है कि आपकी पूरी जानकारी पढ़ें।
Resume क्या होता है What is Resume
रेज्युमे CV का ही संक्षिप्त रूप मान सकते हैं। इसमें किसी व्यक्ति की योग्यता, जिस जॉब के लिए आवेदन कर रहा है उससे सम्बंधित योग्यता, कांटेक्ट नंबर , स्किल्स आदि का वर्णन होता है। रिज्यूमे किसी भी हालत में दो पेज से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इस प्रकार हमने देखा CV और रिज्यूमे क्या है और इनमे क्या अंतर होता है। अतः अगली बार आप इन्हे एक समझने की भूल मत कीजियेगा और जहाँ CV की आवश्यकता हो वहां CV और जहाँ रिज्यूमे की जरुरत हो वहां रिज्यूमे लेकर जाईयेगा।