एलसीडी यानि लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले टीवी वास्तव में एलसीडी मॉनिटर या स्क्रीन होता है। इसे पुराने डब्बे वाले टीवी का नया अवतार भी कह सकते हैं। यह स्लिम और काफी हल्का होता है। साधारण टीवी के मुकाबले यह बहुत ही कम बिजली खर्च करता है तथा इसकी पिक्चर क्वालिटी भी काफी बेहतर होती है। इसमें फ्लैट पैनल डिस्प्ले होता है। इसके स्क्रीन में लिक्विड क्रिस्टल का प्रयोग इमेज तैयार करने में होता है। इसमें बैक लाइट से फ्लोरेसेंट बल्ब द्वारा ब्लू, रेड और ग्रीन प्रकाश को इन नन्हे क्रिस्टलों से होकर गुजारा जाता है जिससे ये क्रिस्टल चमकने लगते है और इमेज का निर्माण करते हैं।
बेनामी
very nice description
Navin Singh Rangar
मुझे लगता था lcd और led दोनों एक ही चीज़ हैं। मेरी गलतफहमी को दूर करने के लिए शुक्रिया
Unknown
Mujhe samjh m nhi aata ki mera TV led hai ya lcd
shivam pandey
Very useful information
Ranjeet Singh
Achaa lika hai apne